विधायक प्रदीप बत्रा चालान को लेकर, विधायक कर्णवाल ने उत्तराखंड पुलिस पर निशाना साधा

Jalta Rashtra News

रुड़की।

झबरेड़ा से भाजपा के विधायक देशराज कर्णवाल उत्तराखंड पुलिस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि  भाजपा विधायक का चालान काटने वाले दरोगा का तबादला नही बल्कि निलंबित कर देना चाहिए था, उस सब इंस्पेक्टर को विधायक का चालान काटने का एहसास होना चाहिए था।,, यह बयान नारसन ब्लॉक की बिल्ड़िंग का उदघाटन करने के दौरान दिया है।

बीते दिनों मसूरी में घूमने गए रूड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का एक सब इंस्पेक्टर द्वारा बिना मास्क के चालान काटे जाने को लेकर वायरल हुई वीडियो से विवाद बढ़ गया था, जिसके बाद विधायक प्रदीप बत्रा ने सब इंस्पेक्टर पर जान बूझकर चालान काटने का आरोप लगाया था, चलान काटे जाने के बाद सब इंस्पेक्टर का अगले दिन ही तबादला कर दिया जिससे उत्तराखण्ड सियासत में भी भूचाल आया था, विपक्ष ने जमकर भाजपा को घेर था,वही भाजपा नेता ने विपक्ष द्वारा इस प्रकरण पर बयान बाजी करने को राजनैतिक मुद्दा बताया है।  इस स्थिति में कानून का पालन करने वाले पुलिस कर्मियों का मनोबल दम तोड़ता नजर आरहा है। कानून का पालन करने की एवज में दरोगा को तबादले का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Next Post

रेडक्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोेजन में जनपद हरिद्वार में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन का कार्य जोरों पर

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0 के0 झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोेजन में जनपद हरिद्वार में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर-शोर से चल रहा है। […]

You May Like

Subscribe US Now