March 12, 2025

सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार ।होली पर्व की पूर्व संध्या पर विकास भवन परिसर, रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे के नेतृत्व में सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकास भवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने सभी से अपील की कि होली के दौरान रासायनिक रंगों का प्रयोग न करें, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य की भी रक्षा हो सके। उन्होंने सभी को प्राकृतिक रंगों के उपयोग के लिए प्रेरित किया और सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि “होली प्रेम, सद्भावना और खुशियों का त्योहार है, जो हमें आपसी मतभेद भुलाकर एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। हमें इस त्योहार को शांति, सौहार्द और सुरक्षित तरीके से मनाना चाहिए, ताकि समाज में सकारात्मकता और खुशहाली बनी रहे।”

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक (DRDA) श्री के. एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, सहकारिता विभाग के श्री पुष्कर सिंह पोखरियाल, मुख्य व्यक्तिगत सहायक श्री वीरेंद्र रावत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर अबीर-गुलाल से एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और इस अवसर को यादगार बनाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने पुनः सभी से सुरक्षित, खुशहाल और रंगों से भरपूर होली मनाने की अपील की।