April 2, 2025

शास्त्री नगर ज्वालापुर में राशन डीलर की दुकान पर कार्ड धारकों द्वारा हंगामा

हरिद्वार। भले ही केंद्र सरकार राशन कार्ड धारकों को पारदर्शिता से राशन वितरण करने के लिए कितने ही निर्देश जारी कर दें। इसका कोटेदारों पर कोई असर नहीं होता। दुकान खोलने के लिए शासन से निर्धारित समय का पालन भी नहीं हो रहा है। दुकान पर कोटेदार का मोबाइल नंबर भी नहीं लिखा होता है। कार्ड धारकों ने निर्धारित समय से दुकान खोलने की मांग की है।

आज शास्त्री नगर ज्वालापुर में राशन विक्रेता संजय गुप्ता राजकीय उचित दर की दुकान पर उस समय कार्ड धारकों द्वारा हंगामा किया जब दुकान 11 बजे तक भी नहीं खोली गयी और दुकान पर दुकान ना खोलने की कोई सूचना भी नहीं दी गयी थी। कार्ड धारको का यह भी आरोप है कि डीलर संजय गुप्ता द्वारा जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग करता है, राशन कार्ड पर अंगूठा लगवा लिया और उनको राशन नहीं दिया। कुछ लोगों का आरोप है कि हमें पिछले दो महीने से राशन नहीं मिला है इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय को भी पत्र दिया गया बताया गया कि अभी भी हजारों कार्ड धारकों को इस माह का राशन नहीं मिला है। कुछ का आरोप है कि हमें जो राशन पिछले माह दिया गया पिछले माह कुछ राशन कम करके दिया गया।जानकारी यह भी है कि इस माह दिनांक 3, 11 एवं 17 मार्च को तीन बार खाद्य विभाग द्वारा राशन भी उठा लिया गया है।

उनकी मांग है कि हमें ऐसा राशन डीलर नहीं चाहिए जो इस तरह की सोच रखता है। उनकी मांग कि हमारा राशन का कोटा पूर्व में चले आ रहे राशन डीलर सतेन्द्र कुमार को दिया जाए।

बताते चलें कि वार्ड नंबर 35 में मैसर्स सतेंन्द्र कुमार उचित दर की दुकान पर 3 फरवरी को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाही करते हुए अभिलेखों को जप्त कर लिया गया था । इस उचित दर की दुकान का राशन भी वितरण के लिए शास्त्रीनगर मैसर्स संजय गुप्ता को वितरण के लिए दिया गया है। पीछले माह भी जगह कम होने के कारण एवं ज्यादा राशन धारक होने के कारण राशन वितरण में परेशानियां हुई है।

समय पर राशन दुकान न खोलने रोष प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत समय से निर्धारित पर दुकान न खोलने एवं गरीब धारकों को चक्कर काट रहे हैं। मोहल्ला कड़छ वार्ड के पार्षद पुनीत कुमार द्वारा भी इस पर रोष व्यक्त किया गया और कहा कि सभी कार्ड धारकों को समय पर राशन मिलना चाहिए।

दुकान पर महीने में किस किस दिनांक को राशन का वितरण होगा इसकी भी कोई सूचना नहीं लगी होती है। कार्ड धारकों में सुशीला, सुदेश, माया, मंजोक्ता, सावित्री, संजू, ॐ कला, निर्मला, बाला देवी, गुड्डी, सलोचना देवी, अंजू ,आरती,अनिता,कुसुम,अंगूरी, नीलम,नफीसा, पूजा, ॐ मति, नमो देवी, रामा, मीना, कमलेश, कलावती, संतोष, बच्चा, पूजा ,कोमल, कलावती, सपना, डॉलर,केरन,कमलेश देवी, कोमल, डॉलर,अंजू,सुडेस्ना,आशा, सोमनाथ,रमेश चंद,सोराज,पदम,कमल, कार्तिक,अजय, गुग्नु, कान्हा, छत्रपाल, जय पाल सिंह, टी.टी,लेखराज, सोनू, सचिन राजपूत, आदित्य,मयंक आदि उपस्थित रहे।