रूड़की ।राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र रूड़की में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय विशिर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन नेहरू स्टेडियम रूड़की में किया गया। स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के के तीन साल पूरे हो चुके है तथा सरकार के तीन साल बेमिशाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा सरका चुनी गई है, सरकार जनता के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवभूमि उत्तराखण्ड को अग्रणीय राज्य बनाने एवं चहुमुखी विकास हेतु लिये गये विकल्प रहित संकल्प को सिद्धी तक पहुॅचाने की दिशा में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दूरस्थ क्षेत्र की जनता तक पात्र व्यक्तियों को शतप्रतिशत योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि रूड़की के विकास हेतु सड़को तथा पुलों का निर्माण हो रहा है, चौराहे डेवलप हो रहे है, सौन्दर्यकरण हो रहा है, पानी की लाइने तथा सीवर लाइने बिछ गई हैं। उन्होंने कहा कि रूड़की आज मोडल सिटी के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिये गये सख्त निर्णयों को जनता द्वारा सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निरंतर उन्नति और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आगामी वर्षों में भी यह विकास यात्रा और तेज़ी से आगे बढ़ेगी, जिससे उत्तराखंड एक समृद्ध और आत्मनिर्भर प्रदेश बन सकेगा।
बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार सेवा, सुशासन और विकास की प्रतिबद्धता के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के ये तीन वर्षों की यात्रा प्रदेश की समृद्धि और समर्पित सेवा का प्रतीक हैं।
मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि राज्यहित में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कदम उठाते हुए समान नागरिक संहिता, नक़लरोधी क़ानून, धर्मांतरण विरोधी क़ानून, और दंगारोधी क़ानून लागू कर सुशासन के संकल्प को पूरा किया है। राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि इन तीन वर्षों में लैंड जिहाद, लव जिहाद, अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर कठौर कार्यवाही करते हुए देवभूमि के मूल स्वरूप की रक्षा सुनिश्चित की गई।
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज करनवाल ने बताया कि धामी सरकार के कार्यकाल में धार्मिक स्थलों का पुनर्विकास, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा, स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार, होम स्टे योजना से स्वरोज़गार, छात्रवृत्ति योजनाएँ, खेल और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े सुधारकृये सभी कार्य देवभूमि उत्तराखंड के विकास का नया अध्याय लिख रहे हैं। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि आगामी वर्षों में भी यह विकास यात्रा और तेज़ी से आगे बढ़ेगी, जिससे उत्तराखंड एक समृद्ध और आत्मनिर्भर प्रदेश बन सके। विकासखण्ड कार्यालय रूड़की में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रिकॉर्ड भाषण को सुना गया।
कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के 9 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया, मातृ वन्दन योजनान्तर्गत 2 महिलाओं को किट प्रदान की गई। ग्रामोत्थान तथा एनआरएलएम के अन्तर्गत दो व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण किया गया। इसके साथी ही विभिन्न विभागो द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही फार्म भरवाये गये।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण संधू ,अरविंद गौतम, बृजमोहन सैनी ,सुमित अग्रवाल, अवनीश शर्मा , विकास पाल, भीम सिंह, सावित्री मंगला, प्रदीप पाल, सतीश सैनी राजबाला सैनी, नितिन गोयल, गौरव कौशिक,आदेश सैनी, सुभाष सरीन,पंकज नंदा, विकास प्रजापति, सुशील रावत, मनोज मुलाना आकाश गौतम, दिनेश कौशिक, पूजा नंदा, नगर आयुक्त राकेश तिवारी, सहायक खंड विकास अधिकारी केके कांडपाल, खाद्य पूर्ति अधिकारी रावत, सुमन कुटियाल , प्रदीप अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी , संबंधित विभागीय अधिकारीगण व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
More Stories
नव नियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आगामी कुंभ-2027 के मेले को लेकर मेला अधिकारी से विचार विमर्श किया
राजस्व विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त जाँच मे लालढाग क्षेत्र के 06 सस्ता ग़ल्ला विक्रेताओं की आकस्मिक जाँच की
प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी ने ली शपथ