*हरिद्वार/झबरेडा ।राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर देवेंद्र भसीन ने सम्बेाधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। यूसीसी से लेकर नकल विरोधी कानून बनाया अब सरकार ने अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान चलाया है। सरकार विकास को लेकर निरंतर उन्नति और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रही है। भविष्य में उत्तराखंड एक समृद्ध और आत्मनिर्भर प्रदेश बन सकेगा।
उन्होंने कहा कि इन तीन वर्षों में समान नागरिक संहिता, सख़्त नक़ल विरोधी क़ानून, धर्मांतरण विरोधी क़ानून, और दंगारोधी क़ानून लागू कर सुशासन के संकल्प को पूरा किया गया।
पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि धामी सरकार के तीन साल बेमिसाल रहे हैं तीन सालों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए और महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार में सभी लोग खुशहाल हैं प्रदेश में लगातार नियुक्तियां होने से बेरोजगारी पर लगाम लगा है आने वाला समय भी भाजपा का ही है आने वाले समय में सरकार को और अधिक मजबूत करें। इस मौके पर दर्जा प्राप्त मंत्री श्यामवीर सैनी और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चौधरी कवींद्र सिंह ने कहा कि विकास को लेकर तीन साल में धामी सरकार ने नए आयाम छुए हैं आज धामी सरकार ने जनता का दिल जीत लिया है। विभिन्न विभागों द्वारां स्टॉल लगाकर आपको बता रहे हैं कि आपको किस-किस योजना का लाभ लेना है। उन्होंने कहा कि 30 परसेंट बेटियों को क्षैतिज आरक्षण देकर यह बता दिया कि मेरी माता और बहनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है बेटियों को पढ़ाने का काम हमारी सरकार का होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , हमारी सरकार ने बेटी बचाई भी और बेटी पढ़ाई भी।
शिविर में कृषि विभाग द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, बीज व खाद्य योजना का रजिस्ट्रेशन , खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा बताया राशन कार्ड की अर्हताए एवं पात्रताएं तथा गुलाबी राशन कार्ड,े आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अन्य विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति गीत तथा नाटक प्रस्तुत किए गये।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह,राजपाल सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी,आशीष कुमार,गुरजिंदर सिंह,प्रतिभा चौहान,बैजन्ती माला,जितेंद्र कुमार,पवन तोमर,अंशुल चौधरी,सुदेश चौधरी,अरविंद गौतम,हितेश शर्मा,बीडीओ सुभाष से सैनी, एबीडीओ चंद्रशेखर भट्ट, हेम सिंह,शुभम कश्यप,राजीव,पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी,खाद्य पूर्ति अधिकारी मदन सिंह रावत,खाद्य पूर्ति निरीक्षक सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
—————–
More Stories
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने श्री केशव बलिराम हेडगेवार जी और गुरू तेग बहादुर जी को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि
शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी, दोषी प्रतिष्ठानों पर जड़ा ताला
सीएम धामी के कड़े निर्देश, बख्शे नहीं जाएंगे मिलावटखोर, जांच समिति का गठन, तीन दिन में रिपोर्ट देगी समिति