April 2, 2025

विधानसभा क्षेत्र लक्सर में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

हरिद्वार/लक्सर ।राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र लक्सर में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। युवराज पैलेस में आयोजित शिविर का पूर्व विधायक संजय गुप्ता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के 03 साल बेमिसाल रहे है इन 03 साल में उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश का काया कल्प किया है। नये नये कीर्तिमान स्थापित किए है उनके कुुशल नेतृत्व में राज्य सरकार का बजट 01 लाख करोड़ रूपये पार कर गया है । उन्होंने कहा कि केन्द्र में राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्र की गरीब जनता को ध्यान मंे रखते हुए योजनाएं संचालित की जा रही है तथा सभी पात्र व्यक्तियों को योजनओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बहुउद्देशीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि किए जा रहे कार्यो, चल रहे कार्यो एवं योजनाओ की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक उपलब्ध कराना तथा योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को मौेके पर ही लाभंवित करना है।

शिविर में पॉच लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के अन्तर्गत आवास की चाबी, 04 महिलाओं को महालक्ष्मी किट, एनआरएलएम के अन्तर्गत चार समूहों को 21 लाख रूपये के चेक वितरित किए गये। स्वास्थ्य विभाग (एैलेापैथिक तथा आयुर्वेदिक) द्वारा लगभग 197 व्यक्तियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न समाजिक पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत 27 व्यक्तियों को मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की गई। इस अवसर पर कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, बाल विकास, चिकित्सा विभाग, मत्स्य आदि विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन लक्सर विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विनोद प्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी का रिकार्ड भाषण सुना गया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, एसडीएम सौरव असवाल, तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी पवन सिंह सैनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुधा त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सैय्यद, मो रफी खान, एडीओ समाज कल्याण ममता जलवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, मंडल अध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल, चित्र कुमार सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता साधुराम वर्मा, राजेश गुप्ता मोहित वर्मा देवेन्द्र चौधरी ,अतुल गुप्ता ,राजेन्द्र वर्मा सहित क्षेत्रीय जनता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

————–