April 2, 2025

राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने पर पर सुशासन सप्ताह के अन्तिम दिवस पर सीमांत विकासखंड धारचूला में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर

प्रशासक ब्लॉक धारचूला धन सिंह धामी ने 03 वर्षों में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व उपलब्धियों को बताया।
पिथौरागढ़ ।
राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासक धारचूला धन सिंह धामी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशासक ब्लॉक धन सिंह धामी,नगर पालिका अध्यक्ष शशि थापा,एवं अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर जन सेवा शिविर की शुरुआत की तत्पश्चात उपजिलाधिकारी धारचूला मनजीत सिंह एवं खंड विकास अधिकारी धारचूला द्वारा उनको बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। प्रशासक धारचूला धामी ने 03 वर्षों में सरकार द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न समस्याओं को विभाग के समक्ष रखा। शिविर में उठाई गयी विभिन्न समस्याओं को उपजिलाधिकारी धारचूला द्वारा शीघ्र निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिए गए।
शिविर में ग्रामीणों ने सड़क,पानी,बिजली, शिक्षा,जल मिशन सड़क मुआवजा मनरेगा को लेकर अपनी समस्या बताई।
इसके उपरान्त उन्होंने एवम् अपर जिलाधिकारी द्वारा विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को स्टालों के माध्यम से स्थानीय जनता को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी जानकारी देने के निर्देश दिए।
शिविर में उपस्थित स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए प्रशासक ब्लॉक धन सिंह धामी ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 03 वर्षों के कार्यकाल की जानकारी स्थानीय जनता को देते हुए कहा कि सेवा सुशासन एवं विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। समाज के अंतिम पंक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकताओं में है।
जन सेवा शिविर में उपस्थित विभागों द्वारा अपने अपने विभागों की जानकारी जैसे वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेशन, विधवा पेंशन, शादी अनुदान योजना, अटल आवास, दिव्यांग भरण पोषण पेशन, अनुपूरक पोषाहार योजना उज्जवला योजना, पशुपालन सम्बन्धी जानकारी, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमत्री राज्य पशुधन मिशन, फसल बीमा योजना, कृषि यन्त्रों हेतु अनुदान के सम्बन्ध में, किसान पेशन, फल पौध रोपण, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मशरूम कम्पोस्ट उत्पादन, पोक्सो एक्ट, भरण पोषण, बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मानव तस्करी, घरेलु हिंसा, प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना, नन्दा गौरा योजना, पोषण अभियान, दीन दयाल उपाध्याय योजना, नन्दा गौरा योजना, महालक्ष्मी किट योजना, प्रधानमंत्री मातृ योजना, पोणषण योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, मननरेगा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा योजना, इण्डिय पोस्ट पेमेन्ट बैंक, आधार कार्ड अपडेट, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उनकी प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में भी बताया व समझाया गया तथा शिविर में स्टाल लगाकर विभागों द्वारा समस्याओं का समाधान किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी, उद्यान विभाग द्वारा काश्तकारों को बीज खाद का वितरण किया गया, बाल विकास द्वारा लाभार्थियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, पंचायती राज विभाग द्वारा ucc, जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन संबंधी जानकारी, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, अटल आवास, दिव्यांग/विधवा पेंशन की जानकारी शिविर में उपस्थित स्थानीय जनता को दी गयी।
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 नागरिकों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। 02 लाभार्थियों को वर्षा कुटियाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रौकौंग एवं इंद्रा देवी ग्राम बूंदी को बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया गया।और ग्राम तांकुल निवासी कार्तिक बिष्ट अंडर 14 में खेलने वाले कब्बड्डी खिलाड़ी को सम्मानित किया गया।
इस दौरान व्यास टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष प्रवेश सिंह नबियाल ने ओल्ड लिपुलेख से कैलाश दर्शन में स्थानीय टूर ऑपरेटरो को यात्रा कराने की अनुमति देने की मांग की।और पूर्व प्रधान मनोज नगनयाल ने बलुवाकोट तवाघाट सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आए पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिया दिए जाने संबंधी ज्ञापन भी दिया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धारचूला शशि
थापा,व्यापार मण्डल अध्यक्ष धारचूला भूपेन्द्र सिंह, रं कल्याण संस्था धारचूला ईकाई के अध्यक्ष प्रकाश सिंह गुंज्याल,छिपलाकेदार टैक्सी यूनियन अध्यक्ष केशर सिंह धामी,व्यास टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष प्रवेश सिंह नबियाल, स्थानीय जनता आदि उपस्थित रहे।