April 2, 2025

SDIMT में उमग का हुआ समापन एवं शिक्षक सम्मान

आज SDIMT में तीन दिवसीय फेस्ट उमग का समापन हुआ । जिसमे संस्थान की निदेशक डॉक्टर जयलक्ष्मी एवं समस्त फैकल्टी ने माँ सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

जिसके उपरांत छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतिया की गई । जिसमे सोलो डांस में आयुष सोलंकी (BBA) प्रथम तथा प्रिया त्यागी (BBA) द्वितिय रही । युगल डांस में श्रेया ( BBA) एवं जान्हवी नेगी (BBA) प्रथम रही । सिंगिंग में गुरुमीत ( BCA) प्रथम रहा । सभी फैकल्टी ने छात्रो को ट्राफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर विभिन्न विभागों के बेस्ट फैकल्टी को भी सम्मानित किया गया । जिसमे पॉलीटेक्निक से आशीष कुमार , कंप्यूटर साइंस से अंजुम सिद्दीकी एवं मैनेजमेंट से दिव्या राजपूत को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता , स्पोर्ट्स कॉडिनेटर पंकज चौधरी , उमेश कुमार , दीप्ति चौहान , वर्षा रानी , अभिलाषा चौहान , देवेन्द्र रावत, प्रशांत कुमार , श्रीधिमान , अभिनव , सुधांशु जगता, धनिर्धर वागले , ज्योति राजपूत , श्वेता, कशिश धीमन , वैशाली , त्रिशु एवं दिलखुश उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का कॉर्डिनेशन दिव्या राजपूत एवं विकास अग्रवाल ने किया ।