कोतवाली नगर
अश्लील इशारे करके वेश्यावृति को बढावा देने वाली महिलाएं गिरफ्तार
बस स्टेशन, रेलवे गेट के आस पास कुछ बाहरी महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर देहव्यापार को बढ़ावा देने संबंधी सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनाँक 29-03-25 को रेलवे गेट न0 5 के पास से 0 3 महिलायें जो सार्वजनिक स्थानो पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी को मौके से गिरफ्तार कर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
विवरण महिला
1- महिला निवासी म0नं0 213 सोदापुर तहसील व जिला पानीपत हरियाणा हाल पता पाल मार्केट स्टेडियम के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
2- महिला निवासी ग्राम तरी पो0 मिमसा तहसील तागरा थाना तूरी जिला संगरुर पंजाब हाल पता गली न0 05 निकट पेट्रोल पम्प बहादराबाद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
३- महिला निवासी ग्राम पीपलसा पो0 व तहसील मुजफ्फरनगर थाना भमैला जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल पता c/0 अनिल केमकाल कटहरा ज्वलापुर उम्र 35 वर्ष
पुलिस टीम कोतवाली नगर हरिद्वार
1-प्र0नि0 रितेश शाह
2-व0उ0नि0 विरेन्द्र चन्द रमोला
3-उ0नि0 सुनील पन्त
4- म0हे0कां0 360 नापु शारदा
5-का0 1299नापु अनिल तोमर
6-म0हो0 गा0 प्रीति
7-म0हो0गा0 बीना
8-म0हो0गा0 राहिन
More Stories
जनपद हरिद्वार के समस्त विकासखंडों में अल्ट्रा पूअर सपोर्ट, एंटरप्राइजेज और सीबीओ लेवल के एंटरप्राइजेज की स्थापना की गई
रोटरी इंटरनेशनल में नई टीम ने संभाली कमान
शांति व्यवस्था भंग करने पर अलग अलग मामलों में 02 दबोचे