हरिद्वार 3l। मां चामुंडा देवी जाने वाली कलश यात्रा हर की पैड़ी से शुरू होकर बिलेश्वर पहुंची जहां पहले से ही मौजूद वन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारी ने बिलकेश्वर मार्ग पर ही कलश यात्रा को रोक दिया तथा वन डिप्टी रेंजर जीपी बहुगुणा ने चामुंडा जा रहा कलश भक्तों के हाथों से लेकर बिलकेश्वर मंदिर में चढ़ा दिया जिसे मां चामुंडा देवी के भक्तों ने आस्था पर चोट बताया प्राचीन मां चामुंडा देवी उत्थान समिति के सचिव सुनील शर्मा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस कथित व्यवहार के लियें वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की कड़े शब्दों में निंदा की तथा भक्तों ने उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मां चामुंडा देवी के भक्तों की आस्था को देखते हुए भक्तों को मां चामुंडा देवी जाने की अनुमति तथा भंडारे किये जाने की अनुमति दिये जाने की मांग करते हुए उत्तराखंड सरकार से अनुरोध किया है मां चामुंडा देवी के भक्तों की आस्था पर भविष्य में इस प्रकार से प्रहार ना किया जाये जिस देश में सनातन तथा धर्म का डंका पीटने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां हिंदुत्व की आस्था पर इस प्रकार का प्रहार भविष्य में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा श्री विजय पांडे हेलो पंडित सुनील शर्मा पं अधीर कौशिक श्री विजय पांडे अजय जयस रोहित रामपाल शिबू रोहित सुनील रूपेश निखिल सोनू निक्कू अमन संदीप नाथ हर्ष शर्मा संदीप नाथ जग्गू सैंटी रूपेश निखिल सोनू निक्कू अमन रामपाल रोहित सहित भारी संख्या में मां चामुंडा देवी के भक्त उपस्थित थे
More Stories
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने श्री केशव बलिराम हेडगेवार जी और गुरू तेग बहादुर जी को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि
शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी, दोषी प्रतिष्ठानों पर जड़ा ताला
सीएम धामी के कड़े निर्देश, बख्शे नहीं जाएंगे मिलावटखोर, जांच समिति का गठन, तीन दिन में रिपोर्ट देगी समिति