बहादराबाद/हरिद्वार ।अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र 12 ओर 19 सलेमपुर बहादराबाद, ग्राम पंचायत बहादराबाद में वाटर टैंक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अत्मलपुर बौंगला व विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान छोटे बच्चों ने ‘हाथी राज कहॉ चले‘ आदि पर अभिनय करते हुए कविताएं सुनाई। छोटे-छोटे बच्चों के अभिनय करते हुए कविताएं सुनाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर 12 में महिला लाभार्थी को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की । इस दौरान कुछ महिलाओं ने पांच महीने से पोषण किट न मिलने की शिकायत की जिस पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे को जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए ।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अत्मलपुर बौंगला में उन्होंने निरीक्षण के दौरान बच्चों से मुलाक़ात करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यालय पर 03 से 06 साल तक के बच्चो का लर्निंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विद्यालय में शिक्षा, बच्चों की देखभाल, टेक होम राशन, पोषण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि भोजन चार्ट के अनुसार ही पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए, भोजन स्वादिष्ट बना हो, सफाई रहे, और बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अत्मलपुर बौंगला में उन्होंने बच्चों से कविता ओर कहानी सुनी विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कि सफाई पर विशेष ध्यान रखें, प्रतिदिन ब्रश करें, खाना खाने से पहले हाथ धोए, बाल काटकर रखे और प्रतिदिन स्कूल आकर सही से पढ़ाई करें। इस दौरान दस साल से सेवा निवृत हो चुके मास्टर सतीश कुमार जो निशुल्क पिछले दस साल से बच्चों को पढ़ा कर अपनी सेवाए दे है रहे है उनकी तारीफ की ओर हौसला अफजाई की।
उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। खूब मेहनत करे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।
ग्राम पंचायत बहादराबाद में विश्व बैंक के अंतर्गत बनाए गए वाटर टैंक का निरीक्षण किया। ईई शशि भूषण द्वारा बताया गया कि वाटर टैंक की क्षमता 750 केएल है। अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने कहा कि आम जनता को जागरूक करे कि जो पानी सप्लाई कर रहे है वो पीने योग्य है, ग्राम पंचायत में डिसप्ले करे ओर पब्लिक प्लेस में जाकर लोगों को जागरूक करे साथ ही सौर ऊर्जा लगवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र बहादराबाद का भी स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने लैब द्वारा किये जा रहे परीक्षणों, कृषकों तथा मृदा पर प्रभाव, मृदा परीक्षण प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान किसानों से भी मुलाकात की और स्वास्थ्य कार्ड और मृदा स्वास्थ्य कार्ड देख कर जानकारी ली गई।
सरस विपणन केंद्र द्वारा शगुन बेकरी ओर ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित सहायता समूह की महिलाओं से मिल कर रोजगार और आमदनी के बारे जानकारी ली और स्वयं सहायता समूह द्वारा खोले गए विभिन्न सेंटरों का भी निरक्षण किया। बेकरी में तैयार होने वाले बिस्कुट, ब्रेड, बंद और कुलचे की बिक्री बढ़ाने के लिए मार्केटिंग के माध्यम से प्रचार करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर में चंद्रभागी मत्स्य सेवा केंद्र का निरीक्षण किया, मत्स्य अधिकारी गरिमा मिश्रा ओर प्लांट के मालिक संदीप पंचवाल ने प्लांट और रूही, एनएफसी मछली की बारे में जानकारी, तालाब के पानी को रिसाईकल करने की मशीन द्वारा प्रोसेस की जानकारी दी गई।
उन्होंने पुलिस स्टेशन बहादराबाद के निकट निमार्णाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी स्थलीय निरीक्षण किया, प्रभारी एमएस डॉ आरती बहल ने बताया कि 06 महीने पहले सेंटर तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक हैंड ओवर नहीं हुआ है । उन्होंने निरीक्षण के दौरान लैब में साफ सफाई ओर वहां पड़ा समान के हटाने के निर्देश दिए। अग्निशमन के लिए दीवार के ऊपर से डाले गए पाइप को लेकर नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, पीड़ी केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी वाई.एस बिष्ट, बीडीओ मानस मित्तल, एपीडी नलनीत घिल्डियाल एवं अन्य अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
—————
More Stories
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सीसीआर हरिद्वार मे ली गयी मीटिंग
आगामी बैसाखी स्नान व चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच हरिद्वार पुलिस की कसरत