*हरिद्वार पुलिस*
*एसएसपी के निर्देश पर आमजन को जागरूक करने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत लगातार जारी*
*साईबर सेल टीम सहित पहुंचे COER, कॉलेज पहुंचे जितेंद्र मेहरा*
*कार्यशाला आयोजित कर कॉलेज स्टाफ व छात्र छात्राओं को साईबर फ्रॉड के बारे में किया जागरुक*
*सोशल मीडिया में ठगी के खतरों के बारे में चेताया*
*टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन/विरिफिकेशन को बताया जरूरी*
एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में एसपी क्राईम/ट्रैफिक हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा द्वारा साइबर टीम के साथ COER कॉलेज के स्टाफ व छात्र-छात्राओं को साईबर फ्रॉड एवं अन्य कानून के संबंध में जागरुक किया गया।
साथ ही शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को ओटीपी/कार्ड डिटेल मांगकर की जा रही ठगी के साथ-साथ डिजिटल अरेस्टिंग, वाइस क्लोनिंग, ऑनलाईन फर्जी लोन एप, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जॉब/रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी सहित ठगी की विभिन्न घटनाओं के बारे में बताकर सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करने व विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू करने को जरूरी बताया।
साइबर फ्रॉड होने पर कर्मचारीगण को तत्काल 1930 अथवा National cyber crime reporting portal (NCRP) www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर Mr.Shriyansh Jain, (Vice President, COER university, roorkee), Mr. Mahesh Kumar Pal, (PRO), COER university, roorkee, Dr. Deepak painuly, (HOD) एवं लगभग 300 के करीब छात्र-छात्राएं एवं university स्टॉफ मौजूद रहे। जिन्होने पुलिस के इस कार्य को सराहते हुए भविष्य में इस प्रकार का कैम्प लगाने का अनुरोध किया गया। Mr.Shriyansh Jain, (Vice President, COER university, roorkee) द्वारा कार्यक्रम के अंत में इस महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन करने पर श्री जितेंद्र मेहरा और हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
More Stories
सेतु आयोग द्वारा राज्य की गोल्डन जुबली 2050 तक का विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाए-मुख्यमंत्री
वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश: जनसेवाओं में सुधार, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति व वन अग्नि नियंत्रण पर दिया जाए विशेष जोर