हरिद्वार।
कुंभ मेले में कोरोना जांच के कथित घोटाले के आरोपी कंपनी आज अपने बयान दर्ज कराने के लिए जांच कमेटी के सामने पेश हो सकती हैं। जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी ने आज तीनों कंपनियों को अपने बयान दर्ज करने का समय दिया गया है। कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की कोरोना जांच घोटाले मामले में दिल्ली की फार्म मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी, नलवा लैब हिसार और दिल्ली की डॉ लाल चंदानी लैब के खिलाफ नगर कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज किया गया है जिस पर एसएसपी ने एक एसआईटी गठित की है। एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी सीएमओ डॉ एस के झा, मेला अधिकारी स्वास्थ्य अर्जुन सैंगर एवं नोडल प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र त्यागी से पूछताछ कर चुकी है, एसआईटी ने तीनों अधिकारियों को बिना अनुमति के जिले जिला छोड़ने पर रोक लगा दी है।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष