समय-समय पर बदलती तस्वीर के साथ विकास की पटकथा में सबसे सुंदर अध्याय जुड़ा जिसने बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक के चेहरे पर खुशियां लाई हैं
। ऐसी तस्वीर हैं हरिद्वार के गंगा किनारे बने तीन किलोमीटर लंबे ट्रैक की। जहां बच्चे, बुजुर्ग, युवा समेत सभी वर्गों के लोग सुबह-शाम वॉक करते हैं । हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से अनेकों जगह जगह सभी के लिए ओपन जिम बनाई गई हैं , बच्चों के लिए मॉडर्न झूले, लर्निंग बोर्ड हैं , सभी की सुविधा के लिए डीलक्स शौचालय, अच्छी सड़क, लाइटिंग, जैसी सुविधाएं दी गई हैं । जिसको लेकर सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा पाकर और वॉक करने वाले लोगों ने सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया, और बच्चों ने भी कहा थैंक यू धामी अंकल।
—
गणेश भट्ट ने कहा कि वह लगातार ट्रैक वॉक करते हैं। बच्चों के लिए झूले, अच्छी सड़क, लाइट, जैसी सुविधाएं हमें मिली है इसको लेकर हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हैं।
डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि सभी के लिए चलने के लिए ट्रैक, एक्सरसाइज के लिए ओपन जिम, झूले, बैठने की कुर्सियों की सुविधा, सड़क पर लाइट लगा दी गई है, पूरे ट्रैक पर सभी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिससे कि लोगों को चलने में कोई भी परेशानी ना हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हैं।
More Stories
मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य
बीजेपी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया गया
गीता के अर्जुन से लेकर हिंद की चादर तक युवाओं के लिए धर्म का शाश्वत संदेश