हरिद्वार ।जनपद में सोलर स्ट्रीट लाइट एवं सोलर हाईमास्क लाइट लगाने के दिए गए निर्देश।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट एवं सोलर हाईमास्क संयंत्रों की स्थापना के संबंध में जिला कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में सार्वजनिक स्थलों,मंदिरों, स्कूलों,पीएससी सेंटरों ओर प्रत्येक विकास खंड के दूरस्थ बड़े गांव को चिन्हित कर उनमें सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा को दिए ।
बैठक में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा को निर्देश दिए है कि प्रत्येक विकास खंड के दस दस बड़े गांव को चिन्हित कर उनमें कम से कम दस स्ट्रीट लाइट महत्वपूर्ण स्थानों में लगाने को कहा इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जो भी गांव चिन्हित किए गए है उसकी सूची संबंधित विधायकों को भी उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने ये भी कहा है कि जनपद के सार्वजनिक स्थानों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों को चिन्हित करते हुए उनमें सोलर हाईमास्क लाइट लगाने के भी निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों एवं मंदिरों में लाइट की व्यवस्था नही है ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए उनमें भी सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा ।ताकि जनपद का कोई भी सार्वजनिक क्षेत्र/स्थान अंधेरे में ना रहे, ताकि जनपद के आमजनमानस एवं तीर्थ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं/भक्तों को कैसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए ।
बैठक में वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा ने जनपद में विभिन्न गांव एवं सार्वजनिक स्थानों में लगाई जाने वाली सोलर स्ट्रीट लाइट एवं सोलर हाईमास्क लाइट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सैनी,जिला पंचायत आदि के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
चारधाम यात्रा के दौरान हर की पैड़ी आ रहे तीर्थ यात्रियों की घाटों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।*
उत्तराखण्ड के पाँचवे मुख्यमन्त्री एवं पूर्व शिक्षा मंत्री, भारत सरकार, श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, पर्यावरणविद् गोपाल आर्या जी (आर एस एस) एवं सचिव चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखंड, डॉ आर राजेश कुमार जी का परमार्थ निकेतन में आगमन
कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचनानुसार चंडी देवी रोपवे तकनीकी खराबी होने के कारण 2 लोग फंस गये