*आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*
*एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करके एन एच ए आई के अधिकारियों को तत्काल पूर्ण करने के लिए दिये निर्देश*
आज दिनांक 23.4.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, प्रभारी निरीक्षक यातायात/सीपीयू चौकी प्रभारी शांतरशाह एवं NHAI पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर टोल प्लाजा बहादराबाद से लेकर पतंजलि और बढ़ेड़ी राजपूताना, कोर कॉलेज तक संयुक्त रूप से भौतिक निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधिकृत सडक चौड़ीकरण का कार्य करने वाली एजेंसी कृष्णा कोलसीटेशन प्रा लि को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनिकी प्रबंधक श्री राजकुमार पाण्डेय व इंसीडेंट मैनेजर श्री अतुल शर्मा के समक्ष आगामी चार धाम यात्रा के सन्दर्भ में कुछ दिशा निर्देश दिये गये…..
1- बढ़ेड़ी राजपूताना से लेकर पतंजलि फ्लाई ओवर की अप्रोच तक व पतंजलि से बढ़ेढ़ी राजपूताना तक दोनो तरफ की सर्विस रोड का सरफेस समूथ करने के साथ ज्यादा से जयादा चौडाई बढ़ाई जाये।
2- पतंजलि के सामने एवं आरोग्यं के सामने जो मेन् कैरेजवे के स्ट्रेच बनाए गए हैं, उन्हे पूरी तरह से जर्सी बैरियर या बेरिकेडिंग लगा कर बंद रखा जाये।
3- दोनो तरफ की सर्विस रोड के किनारो पर बनने वाले नाले का कही पर भी कोई ढक्कन खुला ना कोई सरिया ना निकला हो या अन्य किसी प्रकार का कोई मलवा नाले के ऊपर ना पड़ा हो।
4- जिन पिलर पर गार्डर और स्लेब कास्ट किया जा रहा है उस स्थान पर सेफ्टी के लिए प्रॉपर बैरिकेडिंग करते हुए ट्रैफिक के लिए ज्यादा से ज्यादा जगह छोड़ी जाये।
5- पूरे कंस्ट्रक्शन एरिया में जर्सी बैरियर या सेफ्टी बोर्ड लगाकर अवैध क्रासिंग को बंद किया जाये।
6- दोनों तरफ की सर्विस रोड पर पड़े मिट्टी के ढेर व फैली हुई मिट्टी को तत्काल् हटाया जाये जिससे सडक का ज्यादा भाग वाहनों द्वारा प्रयोग किया जाये।
7- नाले का कार्य तेजी से दिन रात करते हुए समाप्त किया जाये और मिट्टी भराव कर डामरीकरण कर सडक को समूथ किया जाये।
8- सभी बैरियर्स एवं अन्य स्थानों पर रिफ्लेक्टर एवं साइन बोर्ड्स लगाएं जाएं जिससे रात्रि के समय दुर्घटना को रोका जा सके।
More Stories
मुख्य सचिव ने बीएसएनएल, एयरटेल एवं जियो नेटवर्क के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
शहरी आशाएं, संकट प्रवण जनता, और डीएम सविन बसंल