चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र पर सुबह से देश के अलग-अलग राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले यात्रियों ने पंजीकरण केंद्र पर पंजीकरण कराया
उत्तराखंड में गंगोत्री, यमुनोत्री बद्रीनाथ ,केदारनाथ के दर्शनों के लिए हरिद्वार पहुंचे यात्रियों ने पंजीकरण किया।
सोमवार सुबह क्रमवध सभी ने रजिस्ट्रेशन कराया नेपाल से आने वाले 35 यात्रियों ने भी चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं उत्तर प्रदेश, गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन केंद्र पर बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं, उनके पूरे परिवार का रजिस्ट्रेशन बहुत अच्छी तरीके से हुआ, सभी ने कहा कि हम देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को आने के लिए कहा, इतनी अच्छी व्यवस्थाओं को देख सभी श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया। वहीं दोपहर तक 500 से ज्यादा यात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया
More Stories
नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भूपतवाला क्षेत्र निकट दूधाधारी चौक स्थित फ्लाई ओवर के नीचे और पट्टी मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण
अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस क्षेत्र में चौम्पियन बने छात्र कर्मेन्द्र सिंह
निष्पक्ष पत्रकारिता भी संकट के दौर से गुजर रही है- राजेंद्र चौधरी