हरिद्वार।
टीम जीवन, संस्था गाँव कनेक्शन एवं लुमिनोस के संयोजन में शनिवार को हरिद्वार जनपद की देवतुल्य जनता और फ़्रंटलाईन वर्कर्स हेतु मास्क वितरण कार्य्रकम आयोजित किया गया। जिसमे जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी॰ रविशंकर जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री सेंथील अबुदई कृष्णराज एस और प्रेस क्लब हरिद्वार को लगभग कुल 1500 मास्क व तुलसी, एलोविरा एवं गीलोय के पौधे वितरित किये गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम महापौर व मुख्य संरक्षक टीम जीवन श्री मनोज गर्ग जी ने भाग लिया। उन्होने टीम जीवन के वालंटियर्स के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन व प्रेस अधिकारियों का धन्यवाद दिया व ज़िलाधिकारी महोदय से भी विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया और आश्वस्त किया कि टीम जीवन सदैव उनके हर प्रयास मे कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी। लुमिनोस से सुरेश श्रीवास्तव जी व संस्था गांव कनेक्शन से प्रवीण जोशी, रविश अवाना जी ने टीम जीवन के कार्यो की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ-साथ टीम के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की।
हरिद्वार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा जी ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, व टीम जीवन के सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए सभी का धन्यवाद दिया।
हरिद्वार प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नाथ गोस्वामी व महामंत्री श्री राजकुमार जी ने टीम जीवन के वैक्सीनेशन शिविरों में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन होने के लिए टीम को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में टीम जीवन के नामित गोयल, नितिन मंगल, आशीष मेहता, हितेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, दीपक बंसल, गगन बंसल, सुमित मेहता, सी.ए अमन कुमार, सी.ए श्याम अरोड़ा, सुमित शर्मा, कमलकांत शर्मा, रूपांगी ब्रह्मभट्ट, दीपिका संगतानी, यश लालवानी, आलोक चौहान, सागर, शुभम, वंश, गौतम, हिमांशु चंचल, गगन, कपिल पाल, दीपक, मोहित अरोड़ा, अंकुर पालीवाल, वैभव कौशिक, राजीव जोशी, दीपक उपाध्याय, सचिन कौशिक, विकेश शर्मा सभी सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
आप के मेयर प्रत्याशी संजय सैनी ने जारी किया 27 सूत्रीय घोषणा पत्र
एएसपी जितेन्द्र मेहरा के नेतृत्व में किर्बी कम्पनी सिडकुल हरिद्वार पहुंची साईबर सेल टीम हरिद्वार
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल