May 4, 2025

मनरेगा एवं पंचायती राज विभाग के युगपतिकरण के माध्यम से ग्राम पंचायत नाथूखेड़ी: विकास की दिशा में एक सशक्त कदम

मनरेगा एवं पंचायती राज विभाग के युगपतिकरण के माध्यम से ग्राम पंचायत नाथूखेड़ी: विकास की दिशा में एक सशक्त कदम:विकास खण्ड नारसन के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत नाथूखेड़ी, जिसकी स्थापना वर्ष 2016 में की गई थी, आज अपने सतत प्रयासों और जनसहयोग के माध्यम से विकास की नई ऊँचाइयों को छू रही है। वर्षों तक पंचायत भवन के अभाव में ग्रामवासियों को अनेक प्रशासनिक एवं सामाजिक योजनाओं से वंचित रहना पड़ा, लेकिन अब यह स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत को अपना स्वयं का पंचायत भवन निर्माण कराने की स्वीकृति प्राप्त हुई। इस निर्माण कार्य हेतु कुल ₹17.00 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई, जिसमें से ₹7.00 लाख मनरेगा (MGNREGA) तथा ₹10.00 लाख पंचायती राज विभाग के युगपतिकरण माध्यम से प्रदान किए गए। इस भवन के निर्माण में न केवल ग्रामवासियों को रोजगार मिला, बल्कि परिसंपत्ति निर्माण में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित हुई।

ग्राम पंचायत नाथूखेड़ी, जिसकी कुल जनसंख्या वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 1896 है और इसमें 220 परिवार सम्मिलित हैं, अब अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से संचालित कर पा रही है। पहले जहाँ ग्रामवासियों को छोटे-छोटे कार्यों — जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार पंजीकरण आदि — के लिए विकास खण्ड कार्यालय तक जाना पड़ता था, अब वही सेवाएं उन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध हो रही हैं।

इस पंचायत भवन के माध्यम से ग्राम में खुली बैठकों का नियमित आयोजन हो रहा है, जिससे सभी वर्गों के लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभ दोनों प्राप्त हो रहे हैं। यह भवन ग्राम के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

ग्रामवासियों की सहभागिता, प्रशासन की सक्रियता और योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन ने ग्राम पंचायत नाथूखेड़ी को एक आदर्श पंचायत बनने की दिशा में अग्रसर कर दिया है।