महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी का कर्तव्यनिष्ठ, समर्पित व्यक्तित्व हमारे राष्ट्र की विरासत : डॉ संतोषानंद देव
***महामहिम राज्यपाल संग
डॉ संतोषानंद देव ने किये, बाबा केदारनाथ के दर्शन
हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल
गुरमीत सिंह जी का कर्तव्यनिष्ठ, समर्पित व्यक्तित्व हमारे राष्ट्र की विरासत है, तो यह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। ऐसे व्यक्तित्वों का दर्शन, मूल्य और जीवनशैली वर्तमान पीढ़ी के लिए एक अनूठा उपहार होगा। उनका व्यक्तित्व और सोच गुरु नानक देव जी और गुरु गोबिंद सिंह जी के ‘सच खंड वासे निरंकार और ‘ निश्चिय कर अपनी जीत करों ‘ के बताए मार्ग पर आधारित है।भारतीय सेना में अपनी सैन्य कुशलता और दक्षता के लिए जाने जाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह वर्तमान में उत्तराखंड के राज्यपाल के पद पर कार्यरत हैं। यह प्रदेशवासियों का सौभाग्य है।
बताते चलें कि महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के संग सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, दिव्य धाम श्री केदारनाथ धाम की पावन भूमि पर पहुँचकर भगवान केदारेश्वर के दर्शन एवं पूजा अर्चना की। उन्होंने
देवाधिदेव महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना कर उत्तराखंड की समृद्धि, सुख-शांति व जनकल्याण हेतु प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने महामहिम राज्यपाल महोदय के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें महामहिम राष्ट्रपति के पद पर सुशोभित होने का भी आशीर्वाद दिया। इस मौके पर डॉ संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि भगवान केदारनाथ के दर्शन अलौकिक अनुभव, सदैव की तरह असीम शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देने वाला रहा। महामहिम राज्यपाल के संग दर्शन करने पर विशेष अनुभूति हुई। वें भगवान केदारनाथ से महामहिम राज्यपाल महोदय को पुनः दोबारा राज्यपाल के पद पर आसीन होने की प्रार्थना करते हैं। इतना ही नहीं भविष्य में बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से महामहिम राष्ट्रपति के पद पर आसीन होंगे।
More Stories
बाबा केदार के दर्शनों को उमड़े भक्त, चौथे दिन ही आंकड़ा एक लाख पार
बीआईएस ने कर्णप्रयाग में ज्वैलर्स को किया जागरुक
कृषि उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण विकास के लिए केंद्रीय मंत्री ने की उत्तराखंड की सराहना