May 8, 2025

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में अपराधियों की लगाम कसती हरिद्वार पुलिस

कोतवाली ज्वालापुर

बन्द घर ‌का ताला तोड़कर लाखों की नगदी और ज्वैलरी चोरी का 48 घंटे के भीतर किया खुलासा

शातिर नशेड़ी चोर को दबोचकर ज्वैलरी व कैश बरामद

आरोपी सवारी छोड़ने गया था सराय, शादी समारोह के शोर के बीच बंद घर को बनाया निशाना

चोरी के मामलों में पहले भी जा चुका है जेल

दिनांक 05/05/2025 को सराय ज्वालापुर निवासी अकरम द्वारा लिखित शिकायत देकर बताया गया कि दिनांक 04/05/2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के गेट का ताला तोड़कर अन्दर गोदरेज की अलमारी में रखी पत्नी की सोने की ज्वैलरी व करीब ₹3,50,000/- चोरी कर लिए। दी गई शिकायत के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 212/2025 धारा 305, 331 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए जल्द खुलासे के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर कथित अज्ञात चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास से फिजिकल एवं डिजिटल एविडेंस कलैक्ट कर संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ शुरु की तथा लगातार पड़ताल के पश्चात दिनांक 06/05/2025 को बिलाल नामक संदिग्ध को मुखबिर खास की सूचना पर रेगुलेटर पुल से आगे बहादराबाद की तरफ जाने वाले रास्ते से दबोचकर उसके कब्जे से चोरी किए गहने तथा नगदी बरामद की। ‌।

पूछताछ में पकड़े गए शातिर ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाने का काम करता है तथा स्मैक/शराब का आदी होने के कारण अक्सर चोरी कर अपना खर्चा पूरा करता है। आरोपी ई-रिक्शा में एक सवारी छोड़ने गया जहां शादी का समारोह होने व आस-पास कोई मौजूद न होने पर मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने कमरों के ताले तोड़कर नगदी व ज्वेलरी चोरी कर ली। पकड़ा गया संदिग्ध इससे पहले भी चोरी के मुकदमों में कोतवाली ज्वालापुर से जेल जा चुका है।

विवरण आरोपित-
बिलाल पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला पावधोई बड़ी ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।

बरामदगी-
1- कैश- ₹3,29,000/- (कुल तीन लाख उन्नतीस हजार)
2-हाथ की घड़ी गोल्डन कलर (लेडीज/जेंट्स)- 02
3-गले के हार- 03
4-गला बंद- 01
5-मांग टीका- 01
6-बुन्दे- 01 जोड़ी
7-हाथ के दस्तान- 01 जोड़ी
8-झूमर (पीली धातु)- 01
9-जोड़ी झुमके- 02
10-टॉप्स- 01 जोड़ी
11-अंगूठी लेडीज- 01
12-पेडल (पीली धातु)- 01
13-पाजेब- 01 जोड़ी
14-अंगूठी- 22
15-बिछुवे- 01 जोड़ी
16-पौछे (सफेद धातु) 01 जोड़ी- 01
गहनों की कुल कीमत- ₹930000/- रुपए

पुलिस टीम-
1-अ0उप.नि प्रताप दत्त शर्मा
2-कां0रोहित कुमार
3-कां0 मनोज डोभाल