May 8, 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस चला रही चेकिंग अभियान

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस चला रही चेकिंग अभियान*

आज दिनांक 07/05/2025 को हरिद्वार पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) एवं एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) की संयुक्त टीमों के साथ सम्पूर्ण जनपद के अलग-अलग स्थानों, रेलवे स्टेशन हरकी पैड़ी व अन्य संवेदनशील स्थानों पर व्यापक सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, यात्रियों के सामान तथा आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की बारीकी से जांच की गई। यह अभियान संदिग्ध वस्तुओं, अवैध गतिविधियों एवं सुरक्षा जोखिमों की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा है।