दिनांक 08 मई 2025 को जी.आई.सी इन्टर कालेज भगवान पुर जिला – हरिद्वार में *श्री सुदेश कुमार दराल, (सेनानी) 15वीं वाहिनी NDRF के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर आनंद सिंह दिगारी एवं उनकी रेस्क्यूर टीम द्वारा स्कूल सेफटी प्रोग्राम (SSP) के तहत विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण। जिसमें *जी.आई.सी इन्टर कालेज भगवान पुर जिला – हरिद्वार मे छात्र एवं छात्रओ को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई –
ओवरव्यू ऑफ NDRF, रोल & रिस्पांसिबिलिटी ऑफ NDRF, हार्ट अटैक आने पर उपाय (CPR), गला चौक (FBAO) होने पर उपाय, ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी/नॉन इमरजेंसी मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना ,फायर एमरजेंसी, बाढ़, भूकंप के दौरान क्या करें और क्या ना करें, इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस तथा जहरीले सांप के काटने पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी और प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी छात्र एवं छात्रओ द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए सीखने का प्रयास किया।
अंत में *श्रीमती शीतल देवी(प्रधानाचार्य) * ने टीम NDRF के द्वारा बताई गई सभी प्रकार की टेक्निकस को भविष्य में आने वाली इमरजेंसी के दौरान इस्तेमाल करने का आश्वासन दिया और एनडीआरएफ के कार्यो की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
More Stories
स्मैक की तस्करी करने के आरोपी की जमानत विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ने खारिज कर दी
मा० सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मल्टी स्पेशलिटी मोबाइल हेल्थ यूनिट का किया उद्घाटन
मित्र पुलिस ने खोज निकाले दो मोबाइल