*कोतवाली नगर, हरिद्वार*
*एलर्ट हरिद्वार पुलिस की सतर्कता के दृष्टिगत क़वायद जारी*
*शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली नगर पुलिस व ITBP C-50 कंपनी द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन*
दिनांक 09.05.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस एवं ITBP C-50 कंपनी द्वारा नगर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर, हरिद्वार एवं डिप्टी कमांडेंट राजीव द्वारा किया गया। उनके साथ पुलिस बल तथा ITBP के जवानों की टीम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र, घाटों, मोती बाजार, अपर रोड एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न किया।
इसके अतिरिक्त, बम डिस्पोजल टीम द्वारा घाट क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य:
• आगामी आयोजनों एवं भीड़-भाड़ को देखते हुए सतर्कता बनाए रखना
• आमजन को सुरक्षा का विश्वास दिलाना
• असामाजिक तत्वों पर निगरानी बनाए रखना
हरिद्वार पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
More Stories
कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचनानुसार चंडी देवी रोपवे तकनीकी खराबी होने के कारण 2 लोग फंस गये
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए गंगा पूजा
ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत वेस्ट फ्लावर से धूपबत्ती निर्माण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न