May 15, 2025

राजस्व टीम ने ग्राम खटका मुस्तहकम में खसरा नंबर 34 चकरोड जिस पर बहुत अधिक वर्षों से कब्जा चल रहा था को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया

राजस्व टीम के साथ ग्राम खटका मुस्तहकम में खसरा नंबर 34 चकरोड जिस पर बहुत अधिक वर्षों से कब्जा चल रहा था, को सीमांकन कर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है निकटवर्ती काश्तकारो द्वारा अत्यधिक विरोध करने के बावजूद किसी की कोई बात नहीं सुनी गई क्योंकि उनके द्वारा सरकारी चकरोड पर अतिक्रमण किया गया था जिस कारण चकरोड को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है चकरोड़ के बीच में आ रही एक ट्यूबवेल की होज को भी तुड़वा दिया गया है चकरोड़ अतिक्रमण मुक्त करा दी गई है । सभी कास्तकार मोके पर उपस्थित रहे। टीम में मोके पर नायब तहसीलदार, धनीराम सैनी, कानूनगो आदेश कुमार, प्रवीण त्यागी राजस्व उप निरीक्षक, पंकज राजपूत, हरविंदर सिंह, पीयूष, संजय चौहान, आदि रहे।