विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ शाखा हरिद्वार के अध्यक्ष कुलदीप सैनी सचिव भूपेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा मंडलीय महामंत्री जैनुल सनम एवं जनपद सचिव कमल किशोर सैनी के नेतृत्व में कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पंतद्वीप हरिद्वार स्थित उत्तराखंड जल संस्थान के डिवीजन कार्यालय में अधिशासी अभियंता विपिन चौहान से मुलाकात कर पूर्व मे दिए गए मांग पत्र पर सिलसिलेवार वार्ता की बैठक में क्रमवार सभी बिंदुओं पर सहमति बनी एवं प्रबंधक पक्ष की ओर से संगठन को काफी समय से चली आ रही संगठन के भवन की मांग को पूरा करते हुए रामनगर कार्यालय में एक नए भवन का निर्माण शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया गया तथा तत्काल 20 नग कुर्सी एवं एक ऑफिस टेबल संगठन को उपलब्ध कराई गई इसके अतिरिक्त बैठक में ओवरटाइम जैसी अन्य मांगों का भी तत्काल समाधान कराया गया बैठक में शाखा लेखाकार राकेश पवार अधिष्ठान लिपिक सौरभ पवार सहित बड़ी संख्या में संगठन के कर्मचारी उपस्थित रहे
More Stories
राजस्व टीम ने ग्राम खटका मुस्तहकम में खसरा नंबर 34 चकरोड जिस पर बहुत अधिक वर्षों से कब्जा चल रहा था को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया
हरिद्वार पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही
राज्य सरकार चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील- डॉ आर राजेश कुमार