May 18, 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना कनखल पुलिस द्वारा चलाया बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान

*थाना कनखल*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना कनखल पुलिस द्वारा चलाया बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान*

*अभियान के दौरान 64 असम के बाहरी व्यक्तियो के दस्तावैज चैक हेतु पुलिस लाईन ले जाया गया*

*पैरामिलिट्री फोर्स के साथ चलाया गया अभियान*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा बाहरी राज्यों के संदिग्ध व्यक्तियो के सत्यापन हेतु चलाया गया अभियान*

*ग्राम जमालपुर मे पाये गये असम प्रदेश के 64 लोग सत्यापन व दस्तावेज जांच हेतु पुलिस लाईन ले जाया गया*

आज दिनांक 17.05.25 को थाना कनखल के ग्राम जमालपुर कला मे झुग्गी झोपडी मे निवासरत कुछ लोग संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे जिनके सत्यापन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व मे पैरामिलिट्री फोर्स एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ प्रातः सत्यापन अभियान चलाया गया ।

ग्राम जमालपुर मे एक झोपड पट्टी डालकर रह रहे असम प्रदेश के 64 व्यक्ति/ महिलाये /बच्चे पाये गये जिन्हे उच्चाधिकारी गणो के निर्देशन मे दस्तावेज जांच हेतु पुलिस लाईन रोशनाबाद ले जाया गया।

जहां पर दस्तावेज जांच किये जा रहे है । 

*पुलिस टीम-*

1-चन्द्र मोहन सिहं प्रभारी निरीक्षक

2- व0उ0नि0 रमेश सैनी

3- उ0नि0 विपिन कुमार

4- उ0नि0 भावना पंवार

5- उ0 नि0 धनराम शर्मा

5- अ0उ0नि0 अनिल कुमार सोनी

6- अ0उ0नि0 सुल्तान सिहं तोमर

7- अ0उ0नि0 राकेश गुरुंग

9- समस्त चेतक कर्म0गण

10- पैरा मिलिट्री फोर्स