May 24, 2025

महामंडलेश्वर डाॅ स्वामी सन्तोषानन्द महाराज विश्व सनातन धर्म गुरु की उपाधि से सम्मानित

***विश्व सनातन परिषद् (रजि.) के संरक्षक बने, महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव

हरिद्वार। सनातन धर्म की प्रमुख संस्था विश्व सनातन परिषद (रजि.)
की ओर से श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज को परिषद का संरक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं उन्हें विश्व सनातन धर्म गुरु की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है। इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि विश्व सनातन परिषद् , संसार में एकत्व अखण्ड सनातन धर्म की पुनः स्थापना हेतु प्रयासरत है।इस कड़ी में महामंडलेश्वर डाॅ स्वामी सन्तोषानन्द महाराज ” को ” विश्व सनातन धर्म गुरु ” की उपाधि से सम्मानित करने के साथ प्रदेश संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज को प्रशस्ति पत्र एवं सनातन सम्मान प्रतीक स्वरूप गंगा जल सप्रेम भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा सभी धर्मों का मूल सनातन धर्म ही है और यह विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है। सनातन धर्म के चार अंग धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष है। संपूर्ण मानवतावाद सनातन धर्म पर ही टिका है। चार वेदों, अट्ठारह पुराणों और नौ उपनिषदों में सनातन धर्म का सार छिपा हुआ है। सनातन धर्म में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को इसकी जानकारी होनी ही चाहिए। सम्मान कार्यक्रम में बेलीराम आश्रम के महंत स्वामी श्यामदास महाराज, मुनीम अग्रेश, पं राजेन्द्र अवस्थी, विजय शर्मा, अनिल कुमार, डॉ अमन सहित बड़ी संख्या में संत महंत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।