May 24, 2025

सांसद राज्य सभा डॉ० नरेश बंसल की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

हरिद्वार।मेला नियंत्रण भवन में शनिवार को सांसद राज्य सभा डॉ० नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने राज्यसभा सासंद नरेश बंसल को पौधा देकर स्वागत किया।

सांसद डॉ० नरेश बंसल ने बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सड़के चौड़ी हो रही है, एक शहर से दूसरे शहर के बीच दूरियां घट रही है लेकिन इन सब के बीच दुर्घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य दुर्घटनाओं को शून्य या न्यून करना है, जिसके लिए जन जागरूकता बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि एनजीओ,लायंस क्लब, रोटरी क्लब सहित सभी स्वयं सेवी सहायता समूह की सहायता लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए, स्कूलों-कॉलेज आदि में जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया जाएं ताकि नई पीढ़ी जागरूक और जिम्मेदार हो सके तथा स्कूलों में अवेयरनेस कार्यक्रम की छात्र छात्राओं से ट्रैफिक कंट्रोल भी कराया जाए, जिससे कि उनको नियम कानून के जानकारी होगी और वहां इस के प्रति सचेत होंगे।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सड़के बनाने वाले तथा खोदने वाले व्यक्ति एवं संस्थान आदि आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि सड़ को बनने के बाद पुनः खोदने की जरूरत न पड़े। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठकों में सक्षम स्तर के अधिकारी पूरी तैयारियों एवं अद्यतन जानकारियों के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं पूरे देश के लिए चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि ज्यों-ज्यों सड़के चौड़ी हो रही हैं, दूरियां घट रही हैं लेकिन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुॅचाया जाये, दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति से पूछताछ नहीं की जायेगी।

उन्होंने सड़कों पर वाहन गति के चेतावनी वाले साईन बोर्ड कितने लगाए है उसकी संख्या भी बताई जाने के निर्देश दिए तथा विभिन्न क्षेत्र विशेष के अनुसार सड़क सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए, साथ ही सड़कों के किनारे स्थिति शराब की दुकानों के बाहर वाहनों को सिस्टमेटिक ढंग से पार्क कराने हेतु सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया जाए, जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग साल भर की प्लानिंग बना ले की कौन कहा पर सड़के खोद रहा है,कोई विभाग उसकी जिम्मेदारी भी ले साथ ही विभिन्न विभाग सड़के खोद देते है उसके लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय कर बेहतर प्लान बनाये।

उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा सुरक्षा और जागरूकता के उपाय किए जाएंगे वाहन दुर्घटनाओं में उतनी ज्यादा कमी आएगी। उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के साथ ही नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को भी सीसीटीवी टीवी कैमरे ज्यादा से ज्यादा लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को पुलिस विभाग से समन्वय कर अपने अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जहां पर ज्यादा सड़क दुर्घटनाए ओर ओवर स्पीड के मामले आते हो।

माननीय सांसद ने सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों ओर जगजीतपुर स्थित स्कूलों के खुलने एवं छुट्टी के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए थे साथ ही डंपर ओर ट्रॉली को स्कूल के खुलने ओर छुट्टी के समय न चलने के सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रभावी उपाय अपनाने पर बल दिया।

बैठक में बताया गया कि दोपहर 03.00 बजे रात्रि 9.00 बजे तक अत्यधिक 43 दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमें 28 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा दो पहिया और चार पहिया वाहन से अधिक दुर्घटनाएं सामने आई हैं जबकि मृत्यु दर दो पहिया वालों की अधिक है,इसलिए जिलाधिकारी ने सर्वाधिक दुघटनाओं वाले समय पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करने के निर्देश दिये। जनपद में हिट एण्ड रन के 37 प्रकरणों में 27 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

बैठक में जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि 1 जून से 26 जून तक चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान को अपने अभियान के साथ जोड़ ले।

बैठक में एआरटीओ केसी पलारिया ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलने वाली लोवर रोड की सभी मार्गों पर स्पीड ब्रेकर, मिरर,स्टॉप लाइंस लगा गए है साथ ही अन्यों में सुधार की प्रक्रिया गतिमान है साथ ही जनपद में कई जगहों पर ट्रैफिक में रुकावट आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया ।

बैठक के दौरान वर्ष 2025 में दुर्घटना में सहायता करने वाले 11 वालंटियर को माननीय सासंद द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बैठक में पद्मश्री डॉ बीके एस संजय जी ने भी सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए।

बैठक के पश्चात माननीय सांसद ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,लव शर्मा,महामंत्री आशू चौधरी, विशाल गर्ग,एसपी सिटी पंकज गैरोला, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सौरभ असवाल,पीडब्लूडी अधि. अभियंता दीपक कुमार , आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, एआरटीओ हरिद्वार,नेहा झा,एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसाई सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।