हरिद्वार। 29वें महावीर अवार्डस के नामांकन हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।
अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के क्रम में के० नंदा किशोर आई०ए०एस० (सेवानिवृत्त), सलाहकार, भगवान महावरी फाऊन्डेशन, 961, सियत हाऊ, IV फ्लोर पूनामाल्ली हाई रोड चेन्नई के पत्र दिनांक 12:04:2025 के कम में महावीर अवार्डस के नामांकन हेतु आवेदन पत्र/संस्तुतियां दिनांक 31 जुलाई, 2025 तक उपलब्ध कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
उन्होंने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि अपने अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराए ताकि इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन पत्र / संस्तुतियाँ दिनांक 31 जुलाई, 2025 तक संस्था की ई-मेल आई०डी० [email protected] अथवा संस्था के पते पर अग्रसारित कर सकते हैं।
उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि संदर्भित प्रकरण में की गई आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में आख्या 20 जुलाई 2025 तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
More Stories
कई वर्षों बाद शहर में खुले 17 नई सरकारी सस्ता गल्ला केन्द्र
मा0 सीएम की प्रेरणा से अब राज्य का पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलेगा जिला प्रशासन
मुख्यमंत्री ने कल होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की