*कोतवाली नगर*
*हरिद्वार पुलिस ने 01महिला को मिलाया उसके परिजनों से*
*लखनऊ उत्तर प्रदेश बिना बताए पहुंची हरिद्वार*
*परिजनों द्वारा किया गया हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट*
आज दिनांक 26.05.25 को कोतवाली नगर में एक महिला निवासी गोसाईगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश के परिजन आये उन्होंने कोतवाली नगर पर सूचना दी कि एक महिला दिनांक 21.05.25 को बिना बताए अपने घर से हरिद्वार आ गई थी।
उसकी दिमागी हालत कमजोर है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला की तलाश हर की पैड़ी क्षेत्र में की गई।
अथक प्रयास से उक्त महिला हरकी पैड़ी क्षेत्र में मिल गयी , उक्त महिला को पुलिस टीम द्वारा उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त महिला के मिलने पर महिला को उसके परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा होगा राष्ट्रीय पुनरुत्थान : ललित शंकर
भाकियू टिकैत ने किया 21 अगस्त को ऊर्जा भवन पर धरना प्रदर्शन का ऐलान
यूसीसी (UCC) क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक सम्पन्न