पिथौरागढ़।आगामी मानसून काल के आगमन को देखते हुए आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, जलसंस्थान, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एसएसबी, आईटीबीपी, आर्मी, बीआरओ, खाद्य व विकास आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभाग लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्गो पर भू-स्खलन वाले चिह्नित स्थानों पर जेसीबी आदि मशीनें तैनात रखी जायें तथा मानसूनकाल में भू-स्खलन से मार्ग बाधित होने पर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए तत्काल ही यात्रा मार्गों को सुचारू करने के कार्य किये जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे प्राइवेट संस्थान जिनके पास जेसीबी आदि मशीनें उपलब्ध है उनके फोन नंबर भी एकत्रित कर रखे जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क स्थापित कर मशीनों को हायर किया जा सके।
उन्होंने पीएमजीएसवाई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए की वह सड़कों का नजरी नक्शा तैयार कर उन्हें सड़कों के समीप लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सड़क बंद होने की स्थिति पर संबंधित विभाग को ही यात्रियों हेतु भोजन के पैकेट, पेयजल उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों , बीडीओ को आपदा से संवेदशील क्षेत्रों के समस्त सड़क मार्गों व पैदल मार्गों की जानकारी एकत्रित करने के साथ ही जनपद के ऐसे स्कूलों/इण्टर कॉलेजो को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए ताकि आपदा की स्थिति होने पर आमजनमास को उक्त स्थलों पर ठहराया जा सके।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ ही वन व राजस्व विभाग के अधिकारियों को जनपद के यात्रा मार्गो से सटे वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित करने व झाड़ी आदि का कटान कर वैकल्पिक मार्गो को दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि यात्रा मार्ग बाधित होने पर फसें लोगों को वैकल्पिक मार्गो द्वारा मुख्य मार्गो या सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। उन्होंने अभी 72 हेलीपैडो की स्थिति की जानकारी लेने एवं वहां तक जाने वाले रास्तों को सुचारु करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील भवनों का चिह्नीकरण करते हुए इन भवनों में निवासरत परिवारों को मानसून काल में अन्यत्र शिफ्ट किया जाए ताकि किसी प्रकार की जनहानि न होने पाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को शेल्टर हाउस के रूप में उपयोग होने वाले भवनों का स्थलीय निरीक्षण करने तथा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित सभी कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसएसबी व आईटीबीपी के कंट्रोल रूम के फोन नंबर भी एकत्रित किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर विद्यार्थी ट्रॉली के माध्यम से नदी पार कर विद्यालय जा रहे हैं उन प्रत्येक स्थलों पर पीआरडी जवान या अन्य ग्राम चौकीकर आदि की तैनाती करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह दूरस्थ क्षेत्रों में टेलीफोन कनेक्टिविटी एवं मोबाइल टावर की स्थिति आदि की जानकारी एकत्रित कर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें तथा मोबाइल पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भेजे जाने वाले एसएमएस अलर्ट को नियमित रूप से चेक करने हेतु आमजन मानस तक जागरूकता फैलाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूल भवनों का चिन्हनीकरण कर लिया जाए जिनके भवन जर्जर स्थिति में है तथा बरसात होने पर इन भवनों में कक्षाओं को संचालित न किया जाय।
जिलाधिकारी ने विद्युत एवं जलसंस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून काल में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर उसे तत्काल दूरुस्थ किया जा सके इस हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की जाय।
जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को नगर क्षेत्रों में चौक पड़े नाले- नालियों की सफाई करने एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जनपद क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर वैभव कांडपाल, पी.ड़ी आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस एस नबियाल, आइटीबीपी, एसएसबी, बीआरओ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
मासिक श्रीराम कथा के दिव्य मंच से मासिक धर्म पर स्वच्छता, सम्मान और संवाद का संदेश
श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कल से शुरू होगा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’, मसूरी में 6 जून को होगा कार्यक्रम
गोलीकांड पर कप्तान डोबाल सख्त, एक्शन में पुलिस टीमें