हरिद्वार। 03 जून 2025 को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लेखपाल कक्ष तहसील कार्यालय हरिद्वार में आयोजित किया जायेगा तहसील दिवस*
*तहसील दिवस में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का किया जायेगा समाधान।*
उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में आमजन मानस की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आगामी 03 जून 2025 दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक लेखपाल कक्ष तहसील कार्यालय हरिद्वार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें क्षेत्र के आम जन की शिकायतों का निराकरण एवं समाधान किया जायेगा, उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि आयोजित होने वाले तहसील दिवस में सभी अधिकारी नियत स्थान एवं समय पर स्वयं उपस्थित हो,जिससे कि क्षेत्र की जनता द्वारा दर्ज समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा सके।
More Stories
महिला ने धर्म परिवर्तन का प्रयास और गैंगरेप का आरोप लगाते हुए लगायी न्याय की गुहार
विवाहिता को जिंदा जलाने की शिकायत पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, गंभीर जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश
प्रवर्तन अभियान के दौरान 33 चालान किए गए तथा 10 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज