हरिद्वार।
उत्तराखण्ड का माहौल खराब करने वाले यदि यहां आकर शांत वातावरण को खराब करने की कोशिश करेंगे तो उत्तराखण्डवासी भी उनको जवाब देने से पीछे नहीं रहते है। हरियाणा के कुछ शरारती युवक घूमने आये और उनके द्वारा दुकानदार के साथ मार पीट करने एवं उसके बर्तनों को नाले में भेंकना भारी पडा।
वीडियो वायरल हुई जिसमें हरियाणा के लगभग 7 से 8 कुछ शरारती युवक उत्तराखण्ड में घूमने के लिए आये थे पहले उनके द्वारा दुकान में खाना खाया और जब बिल 500/- रूपये हो गया जब बिल के लिए कहा गया तो उन्होंने दुकानदार युवके के साथ मारपीट शुरू कर दी और तथा उसके सभी बर्तनों को भी फेंक दिया गया है। उसके बाद जब दुकानदार युवक के साथ मारपीट की जा रही थी तो वहां पर निवासियों द्वारा देख लिया गया है उसके बाद उन युवकों का निवासियों द्वारा क्या हाल हुआ यह आप विडियों में भी देखिये।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष