पिथौरागढ़। निगम सभागार में वार्डों के पार्षदों के साथ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी/नगर निगम आयुक्त डॉ0 दीपक सैनी एवं मेयर नगर निगम कल्पना देवलाल की अध्यक्षता में प्रथम बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मेयर कल्पना देवलाल द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर निगम के वार्डों के पार्षदों द्वारा सर्वप्रथम अपना परिचय जिलाधिकारी को दिया गया व अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान किए जाने की मांग की गई और सुझाव भी दिए।
जिलाधिकारी ने सभी पार्षदों को शुभकामनाएं दी एवं अपने 5 साल के कार्यकाल में यह प्रण लेने का सुझाव दिया कि वो अपने इस कार्यकाल में अपने वार्ड में सीवर की व्यवस्था करवा के रहेंगे और जनभागीदारी में अपना सहयोग देंगे। जिलाधिकारी ने सभी पार्षदों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में अपने वार्ड में कोई ऐसा काम करने का सुझाव दिया जो यादगार बने और उन्होंने सारे पार्षदों को आश्वाशन दिया कि प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं जनता के लिए है और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन प्रतिनिधियों का सहयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त डॉ सैनी की तारीफ करते हुए कहा की नगर निगम पिथौरागढ़ में नगर आयुक्त के रूप में एक अनुभवी प्रशासक मौजूद है और उनके अनुभव का नगर को लाभ जरूर मिलेगा। सभी पार्षदों ने जिलाधिकारी को अपना समय देने के लिए आभार व्यक्त किया और माना कि ये पहली बार है कि किसी जिलाधिकारी ने धैर्यपूर्वक बैठकर 3 घंटे 40 पार्षदों की समस्याएं जानी और सुझाव भी लिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को एक रिपोर्ट बनाकर नगर आयुक्त को देने के निर्देश दिए और इन सुझाव और समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।
अधिकांश पार्षदों द्वारा पीने के पानी की समस्या, सीवर की समस्या, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, मार्ग निर्माण, पार्कों के सौंदर्यीकरण, नए पोल लगाए जाने, आदि समस्याओं को भी सदन में रखा गया। जिस पर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्याएं पार्षदगणों द्वारा अपने वार्ड से संबंधित रखी जा रही है उनको संज्ञान में लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एसडीएम सदर वैभव काण्डपाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी, विद्युत नितिन ग्रखाल, अधिशासी अधिकारी नगर निगम राजदेव जायसी, तहसीलदार विजय गोस्वामी के साथ ही वार्डों के पार्षद आदि उपस्थित थे।
More Stories
रामझूला पुल अनुरक्षण कार्य हेतु 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर कैबिनेट मंत्री का मुख्यमंत्री के प्रति आभार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का नशे के विरुद्ध कमर तोड़ अभियान जारी
मुख्य सचिव ने राजस्व अभिवृद्धि के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण विभागों के साथ बैठक ली