हरिद्वार,। आकांक्षी जनपद हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे ने आज जनपद हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश तथा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पानीपत) के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सीएसआर (CSR) मद से किए जा रहे प्रस्तावित कार्यों की गहन समीक्षा की।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इंडियन ऑयल द्वारा स्वास्थ्य विभाग हेतु प्रस्तावित चीलर मशीन एवं अन्य संबंधित प्रस्तावों को दो दिन के भीतर पूर्ण रूप से प्रस्तुत कर भेजा जाए, जिससे कार्यवाही को शीघ्र गति मिल सके। इंडियन ऑयल की ओर से इन प्रस्तावों को समय से पूर्ण किए जाने की सहमति बैठक में दी गई।
बैठक में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पानीपत की सीएसआर इकाई की ओर से श्री संजय कुमार (जनरल मैनेजर), श्री सदीप गोयल (चीफ मैनेजर), श्री विवेक शर्मा (सीनियर मैनेजर) एवं श्रीमती त्रिप्ति मुनयाल (असिस्टेंट मैनेजर) उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रस्तावित स्वास्थ्य संबंधी मदों पर विस्तृत जानकारी साझा की एवं शीघ्र अमल की प्रक्रिया पर चर्चा की।
यह बैठक आकांक्षी जनपद हरिद्वार में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
More Stories
कांग्रेसियों ने पूर्व मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में हरिद्वार में पैदल मार्च निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
बीजेपी महानगर द्वारा कांग्रेस के विधायकों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के विरोध में लैंसडाउन चौक पर महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में पुतला दहन किया गया
प्रत्येक श्वास ईश्वर का प्रसाद है:स्वामी चिदानन्द सरस्वती*