हरिद्वार । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के आदेशों तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन मदरसों– कासमिया दावत उल उलूम निकट अबरार मस्जिद सेक्टर 6 गुज्जर बस्ती गैंडीखाता, इमदादिया दारूल उलूम निकट आयसा मस्जिद सेक्टर 8 गुज्जर बस्ती गैंडीखाता, जामिया इस्लामिया गुजरान कालागढ़ बस्ती गुज्जर बस्ती गैंडीखाता को सीज किया गया।

More Stories
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की
जनसुनवाई कार्यक्रम में 80 समस्याएं की गए दर्ज गई,जिसमें से मौके पर 35 समस्याओं का निराकरण किया गया
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी का जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का है लक्ष्य