July 13, 2025

जनपद में 15 दिनों में 26 विभागों में लम्बी समयावधि से एक ही पद/पटल पर तैनात 268 कर्मचारियों के स्थानान्तरण किये गये

*32 कार्मिकों के स्थानान्तरण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा आयुक्त /निदेशालय स्तर को प्रस्ताव/पत्र प्रेषित किये गये*

हरिद्वार ।मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में स्थानान्तरण नीति के क्रम में पारदर्शिता एवं अनुशासन हेतु जनपद हरिद्वार में पिछले 15 दिनों में 26 विभागों में लम्बी समयावधि से एक ही पद/पटल पर तैनात 268 कर्मचारियों के स्थानान्तरण किये गये हैं तथा 32 कार्मिकों के स्थानान्तरण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा आयुक्त /निदेशालय स्तर को प्रस्ताव/पत्र प्रेषित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त जिन विभागों द्वारा अभी तक उक्त निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया है उन्हें एक सप्ताह के अन्दर स्थानान्तरण की कार्यवाही कर सूचना अविलम्ब उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।