November 25, 2024

आप कार्यकर्ताओं ने सुरेश राठौर के आवास का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की

 

हरिद्वार।

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ बलात्कार का मुकद्मा दर्ज होने पर उनके आवास का घेराव कर उनके इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

आप कार्यकर्ता बहादराबाद स्तिथ काली मंदिर पर एकत्रित हुए और एक पैदल मार्च ज्वालापुर संगठन मंत्री पवन ठाकुर के नेतृत्व में निकाला।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ है जो कि एक गंभीर मामला है। विधायक पद की गरिमा को देखते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहाकि बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। एक तरफ बीजेपी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वही इनके अधिकांश नेता बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में लिप्त है।

जिला सचिव अनिल सती ने कहाकि बीजेपी नेताओं ने देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। वही द्वारहाट से विधायक महेश नेगी पर अभी तक पार्टी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब जब बीजेपी विधायक पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा हुआ है तो विधायक को निष्पक्ष जांच हेतु विधायक पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

इस अवसर पर ओपी मिश्रा, हेमा भण्डारी, अनिल सती, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, पवन ठाकुर, ममता सिंह, राकेश यादव, गीता देवी, यशपाल सिंह चौहान, संजू नारंग, अमित कुमार, राव जुबेर, राकेश लोहाट, सुजीत गुप्ता, प्रदीप चौधरी, फिरोज, गुल संवर, रविन्द्र कुमार, ममता सिंह, वीरेन्द्र प्रजापति, गगन वर्मा, विकास कुमार भारती, मांगेराम, अशोक कुमार, अमन कुमार, करन सिंह, शाहिद, फारुख, रजनीश यादव, सोमवीर सिंह, छांगा, दीप्ती चौहान, प्रीति चौहान, मुबारक अली, आकाश दीप, संजीव चौहान, सुरेंद्र सिंह, सुरेश तनेजा, बालेश्वर प्रसाद, पूनम, रवि,भोले, मनोज कुमार, मोटा मौजूद रहे।