July 6, 2025

आगामी कांवड मेला के दृष्टिगत चौकी प्रभारी के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से होटल,ढाबो रेस्टोरेंट स्वामियों को रेट लिस्ट लगाने, कर्मचारियों के सत्यापन करने हेतु प्रचार प्रसार कर सूचित कराया

*कोतवाली नगर हरिद्वार*

*आगामी कांवड मेला के दृष्टिगत चौकी खड़खडी क्षेत्रान्तर्गत चौकी प्रभारी के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से होटल,ढाबो रेस्टोरेंट स्वामियों को रेट लिस्ट लगाने, कर्मचारियों के सत्यापन करने,व सीसीटीवी कैमरे लगाने और QR कोड लगाने हेतु प्रचार प्रसार कर सूचित कराया*

कोतवाली नगर पुलिस व नगर निगम द्वारा कांवड मेला के दृष्टिगत चलाया अतिक्रमण हटाने का अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देश के क्रम में आज दिनाँक 05-07-25 को आगामी कांवड मेला के दृष्टीगत चौकी खडखडी क्षेत्र में चौकी खड़खडी क्षेत्रान्तर्गत लाउडस्पीकर के माध्यम से होटल,ढाबो रेस्टोरेंट के स्वामियों को होटल,ढाबो रेस्टोरेंट मेंरेट लिस्ट लगाने ,कर्मचारियों के सत्यापन करने,व सीसीटीवी कैमरे लगाने और QR कोड लगाने हेतु प्रचार प्रसार कर सूचित कराया गया साथ -साथ अतिक्रमण न लगाने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया सभी होटल ढाबौ व रेस्टोरेंट की चाैकिंग भी की जा रही हैं यदि कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उक्त के विरु्द्द पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।