November 24, 2024

हिंदुओं को जात-पात से ऊपर उठकर एक होने की आवश्यकता:संजीव सिंह

हरिद्वार।

विश्व हिंदू महासंघ की एक बैठक का आयोजन गोविंदपुरी स्थित होटल में किया गया। जिसमें कई कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया गया, बैठक का संचालन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष गॉड ने किया तथा अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह ने की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि भगवान राम ने अपनी मर्यादा में रहकर मानव जाति के लिए हमेशा कल्याण कार्य कार्य किए उन्होंने जात-पात के भेदभाव को मिटाकर शबरी और केवट के यहां पर भोजन किया। उसी प्रकार हिंदुओं को भी जात-पात से ऊपर उठकर एक होने की आवश्यकता है, उन्होंने भगवान राम को अपने जीवन में उतार कर उनका अनुसरण करने के लिए भी कहा। संजीव सिंह ने सिखों के बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि गुरु नानक देव ने हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए बड़े-बड़े बलिदान दिए। जिसके लिए हम सदा सिखों के आभारी रहेंगे।

जिलाध्यक्ष रवि कांत शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिम्मेदारी के साथ संगठन में अपने दायित्व निभाए हम सभी एक परिवार की तरह इस संगठन से जुड़े हैं, तथा सभी एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ रहें और मंदिरों में पूजा-अर्चना करने जरूर जाएं।

इस मौके पर विश्वास सक्सेना को हरिद्वार का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया तथा रविकांत शर्मा को हरिद्वार जिला अध्यक्ष के साथ गढ़वाल मंडल का प्रभारी, विजय गर्ग को महानगर अध्यक्ष, बसंत चौधरी ज्वालापुर नगर अध्यक्ष, बिंदिया गोस्वामी मातृशक्ति जिलाध्यक्ष, राजीव वर्मा जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, लक्सर नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश, अनुज सैनी देहरादून जिला उपाध्यक्ष बनाए गए। इस के लिए सभी ने सहमति जताई और मालाओं के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अमित शर्मा, प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग, सुनील शर्मा, चौधरी लेखराज चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कपूर, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पेश पटेल, विवेक कश्यप, अमन राजपूत, राहुल शर्मा, संजय ध्यानी, विशाल गोस्वामी, शेखर गुप्ता, कुणाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

You may have missed