उत्तराखण्ड में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन शुभारंभ


हरिद्वार। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो गया है। हालांकि, इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में किया। प्रदेश भर में एक साथ वैक्सीनेशन किए जाने को लेकर सभी जिलों में कुल 75 केंद्र बनाए गए हैं जहां पहले दिन यानी आज 16,300 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वैक्सीनेशन को लेकर युवा वर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहा है क्योंकि बीते दिन यानी रविवार को वैक्सीनेशन केंद्रों के नाम पोर्टल पर अपडेट करने के 1 घंटे के भीतर ही सभी स्टॉल फुल हो गए।राज्य सरकार ने यह पहले ही तय किया था कि पहले दिन 16,300 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए बकायदा जिला बार केंद्रों के अनुसार कितने लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लगाई जाएगी इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई थी। आपको बता दें कि प्रदेश में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के करीब 50 लाख व्यक्ति हैं जिनको मुफ्त में वैक्सीन लगाने के लिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया था इसी कड़ी में पहले चरण में राज्य सरकार ने 27.50 लाख वैक्सीन खरीदने का आर्डर दिया था। जिसमें 25 लाख कोविशील्ड और ढाई लाख कोवैक्सीन शामिल है।

उधमसिंह नगर जिले के 05 केंद्रों पर पहले दिन 2500 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– देहरादून जिले के 11 केंद्रों पर पहले दिन 2200 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– हरिद्वार जिले के 11 केंद्रों पर पहले दिन 2200 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– पौड़ी जिले के 02 केंद्रों पर पहले दिन 1000 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– उत्तरकाशी जिले के 03 केंद्रों पर पहले दिन 1000 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– टिहरी जिले के 03 केंद्रों पर पहले दिन 1000 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– चमोली जिले के 03 केंद्रों पर पहले दिन 1000 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– रुद्रप्रयाग जिले के 08 केंद्रों पर पहले दिन 1000 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– अल्मोड़ा जिले के 15 केंद्रों पर पहले दिन 1100 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– नैनीताल जिले के 05 केंद्रों पर पहले दिन 1000 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– पिथौरागढ़ जिले के 04 केंद्रों पर पहले दिन 1000 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– बागेश्वर जिले के 04 केंद्रों पर पहले दिन 1000 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।
– चंपावत जिले के 01 केंद्र पर पहले दिन 300 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Next Post

मौसम में बदलाव कोरोना का भी खतरा भी बढ़ा

मौसम में बदलाव के कारण अन्‍य संक्रामक बीमारियों के साथ-साथ कोरोना का भी खतरा भी तेजी से बढ़ा है. अगर हम घरेलू नुस्‍खों को ही अपने लाइफ स्‍टाइल में शामिल कर लें तो हम बिना खर्च और बिना किसी साइड इफेक्‍ट्स के ही अपनी इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट कर सकते हैं.देश […]

You May Like

Subscribe US Now