*एस0पी0 जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा रेलवे स्टेशन योगनगरी मे स्वयं भ्रमण कर परखी सुरक्षा व्यवस्थाएं*
*कांवड़ यात्रा-2025 को सुरक्षित व सफल बनाने हेतु व्यवस्थाओ को ओर बेहतर बनाने पर दिया बल*
*आपसी समन्वय और बेहतर प्लानिंग से करें ड्यूटी का निर्वहन*
आज दिनांक 11.07.2025 को एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट द्वारा रेलवे स्टेशन योगनगरी का भ्रमण कर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान कांवड मेला के सफल बनाये जाने हेतु पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
▪️कावड़ मेला मे लगे समस्त फोर्स की रहने व खाने की व्यवस्था ठीक प्रकार से जाँच ले, इसमें कोई लापरवाही ना हो।
▪️समय-समय पर ड्यूटियों को ब्रीफ करते रहे व चैक करते रहे।
▪️आरपीएफ, यातायात पुलिस, जिला पुलिस आदि महत्वपूर्ण एजेंसियो के साथ नियमित रूप से समन्वय बनाकर रखे।
▪️स्टेशन के एंट्री गेट से कावड़ यात्रियों के व्हीकल सर्कुलटिंग एरिया मे ना आने दे व कावड़ यात्री द्वारा चैन पुलिंग या अन्य घटनाये कारित करने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी श्री स्वप्निल मुयाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश , प्रभारी यातायात ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून, प्रभारी आरपीएफ पोस्ट ऋषिकेश, चौकी प्रभारी जीआरपी ऋषिकेश आदि मौजूद रहे।
More Stories
राज्यसभा सांसद ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक
धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई
जिला प्रशासन ने 24 घंटे भीतर तैयार कराया आपदाग्रस्त बटोली गांव में दूसरा वैकल्पिक रास्ता; पहले रास्ते की तुलना में छोटा है नया रास्ता