*आईजी लॉइन ऑर्ड़र नीलेश भरणें पहुंचे हरिद्वार समस्त अधिकारियों को किया ड़ी ब्रीफ*
*सीसीआर सभागार में समस्त सूपर जोन, जोन प्रभारियों से की गई अब तक की तैयारियों की समीक्षा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
*पुलिस मुख्यालय से भी होगी कांवड़ मेले की 24 घण्टे मॉनेटरिंग*
आज दिनांक 11-07-2025 को पुलिस महानिरीक्षक अपराध एंव कानून व्यवस्था निलेश आनन्द भरणे द्वारा कांवड़ ड्यूटी में नियुक्त सभी सूपर जोनल व जोनल अधिकारियों पुलिस अधिकारियों की ड़ी ब्रीफिंग ली गयी जिसमें अभी तक की समस्त व्यवस्थाओं के बारे में सभी अधिकारियों से विस्तृत से जानकारी ली गयी एंव अधिकारियों को अपने अनुभवों से अवगत कराया गया ।
जिन सेक्टर जोनल में कुछ कमियां रह गई है उन्हें सम्बन्धित विभागों से आपसी समन्वय बनाते प्रत्येक दशा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, पार्किंगों में केमरों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा ऑनलाइन vc के माध्यम से सभी अधिकारियों से रूबरू हुए एवं प्रत्येक सुपर जॉन एव जॉन की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गयाl
उक्त अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एंव कानून व्यवस्था धीरेन्द्र गुंज्याल , एसएसपी हरिद्वार, एसपी क्राइम, एसपी सिटी , एसपी देहात , एंव समस्त सूपर जोन एंव जोन प्रभारी मौजूद रहे।
More Stories
राज्यसभा सांसद ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक
धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई
जिला प्रशासन ने 24 घंटे भीतर तैयार कराया आपदाग्रस्त बटोली गांव में दूसरा वैकल्पिक रास्ता; पहले रास्ते की तुलना में छोटा है नया रास्ता