July 12, 2025

हरिद्वार पुलिस द्वारा 72 घण्टे में खोज निकाले 02 गुमशुदा नाबालिक बच्चे

*कोतवाली ज्वालापुर*

*हरिद्वार पुलिस द्वारा 72 घण्टे में खोज निकाले 02 गुमशुदा नाबालिक बच्चे*

*हिसार हरियाणा गैर प्रान्त किया बरामद*

*बच्चों को किया परिजनो के सुपुर्द*

*परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर*

*हरिद्वार पुलिस का किया आभार व्यक्त*

दिनांक 06/07/2025 को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर से 05 नाबालिक बच्चे गुम हो गये थे जिस सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त गुमशुदा नाबालिक बच्चो की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल पुलिस टीमो का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सोशल मीडिया व अन्य इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार व फोटो पम्पलेट के माध्यम से दिनांक 10-07-2025 को 02 गुमशुदा बच्चे 1-ऋशु पुत्र राजू निवासी जिन्दल चौक हिसार हरियाणा उम्र-15 वर्ष 2-आनन्द कुमार पुत्र उमेश राव उम्र-16 वर्ष निवासी शिव कालोनी जिन्दल चौक हिसार हरियाणा को गैर प्रान्त हिसार हरियाणा से बरामद किया गया।

उक्त गुमशुदा बच्चो को ज्वालापुर पुलिस द्वारा उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा बालको को परिजनों से मिलवाने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

अन्य गुमशुदा तीन बच्चों की तलाश जारी है।

*बरामद बालकों का विवरण* –

1-ऋशु पुत्र राजू निवासी जिन्दल चौक हिसार हरियाणा उम्र-15 वर्ष

2-आनन्द कुमार पुत्र उमेश राव निवासी शिव कॉलोनी जिंन्दल चौक हिसार हरियाणा उम्र-16 वर्ष।

*पुलिस टीम*-

1-अ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा

2-कां0नवीन क्षेत्री