July 14, 2025

एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के आदेशानुसार कांवड मेला के दृष्टिगत 24×7 जीआरपी अलर्ट मोड़ पर

*एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के आदेशानुसार कांवड मेला के दृष्टिगत 24×7 जीआरपी अलर्ट मोड़ पर*

*अभी कुछ देर पहले:: बी0डी0एस0 टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर की गई सघन चैकिंग*

जीआरपी उत्तराखण्ड क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर श्रावण कावड़ मेला- 2025 के दृष्टिगत जी0आर0पी0,आर0पी0एफ0, बी0डी0एस0 टीम,ए0टी0एस0 टीम की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण एरिया मे चैकिंग की गई व आने जाने वाले कांवड़ यात्रियों को शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा करने व जहरखुरानी से सतर्क रहने हेतु जागरूक किया गया।