July 17, 2025

हरेला पर्व हमें प्रकृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है:*रंजन कुमार

(*हरेला पर्व के अवसर पर बीएचईएल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन*)

हरिद्वार। हरियाली के प्रतीक, हरेला पर्व के उपलक्ष्य में बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग द्वारा, उपनगरी स्थित लीडो क्लब के निकट एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । “हरेला पर्व – प्रकृति का गर्व” तथा “एक पेड़ मां के नाम” शीर्षक के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में, बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार के नेतृत्व में, बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया गया ।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री रंजन कुमार ने सभी को, हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें सदैव प्रकृति के साथ जुड़े रहने की प्रेरणा देता है । उन्होंने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी देशवासियों से “एक पेड़ मां के नाम” लगाने की जो अपील की है, यह उसका मूर्त रूप है ।

महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संतोष कुमार गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय को हरेला पर्व की महत्ता के बारे में बताया तथा सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया । नगर प्रशासक एवं सम्पदा अधिकारी श्री संजय पंवार ने बताया आने वाले कुछ दिनों में फाउंड्री गेट चौराहे के निकट बैरियर नं – 05 पर, बीएचईएल एवं सीआईएसएफ कर्मियों आदि द्वारा लगभग 3000 पेड़ लगाने की योजना है ।

उल्लेखनीय है कि आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती नंदन, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, लेडीज क्लब एवं विप्स की पदाधिकारी, वन विभाग, हरिद्वार प्रभाग के अधिकारी तथा यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया तथा विभिन्न प्रजातियों के लगभग 300 पेड़ लगाए । कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल गर्ग (अभियंता) नगर प्रशासन ने किया