हरिद्वार में सत्यम ऑटो कंपनी से निष्कासित कर्मचारियों ने परिवार सहित कंपनी के गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया

हरिद्वार।

हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित सत्यम ऑटो कंपोनेंट कंपनी से निष्कासित 300 कर्मचारियों ने अपने परिवार सहित कंपनी के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर धरना दे दिया है। निष्काषित कर्मचारियों का कहना है कि शासन, प्रशासन सहित कई आला अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने के बाद भी हमें आज तक इंसाफ नहीं मिला है। 04 साल से अपने हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते आज कर्मचारियों के परिवार भूखमरी की कगार पर आ पहुंचे हैं। निष्कासित कर्मचारियों का कहना है कि पिछले महीने 07 तारीख को जिलाधिकारी सी. रविशंकर को एक ज्ञापन दिया गया था। जिसके चलते कंपनी प्रबंधन के साथ एक वार्ता की गई थी। जिसमें कंपनी प्रबंधन के द्वारा धीरे-धीरे सभी कर्मचारियों को कंपनी में कार्य बहाली के लिए कहा गया था। लेकिन 01 माह बीत जाने के बाद भी किसी कर्मचारी को वापस कार्य पर नहीं लिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार यह झूठे वादे करके कम्पनी कर्मचारियों का मजाक बना रही है।

इसीलिए आज कर्मचारियों ने कंपनी के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर यह धरना दिया है कि जब तक कार्य बहाली नहीं तब तक घर वापसी नहीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया जिसमे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बहस भी हुई।

Leave a Reply

Next Post

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आज को 64 नए, जबकि 00 की मौत

देहरादून । उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 64 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 00 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341023 हो गई है। हालांकि इनमें से 326267 पूरी तरह […]

You May Like

Subscribe US Now