हरिद्वार।
भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार में मोरातारा ज्वेलर्स में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक से मिला और उन्हें घटना की सारी जानकारी दी और उन्होंने तत्काल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से दूरभाष पर वार्ता की और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के निर्देश हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि अपराधी कितने भी शातिर हो लेकिन वह बख्शे नहीं जाएंगे और जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उत्तराखंड प्रदेश में इस प्रकार का अपराध करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है वहीं जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि उन्होंने स्वयं अपने पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर जाकर दुकान स्वामी से पूरी घटना की जानकारी ली है और हरिद्वार में इस तरह का यह पहला मामला हुआ है। हरिद्वार पुलिस द्वारा इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और पुलिस को अपराधियों को दिनदहाड़े अंजाम देने वाली इस घटना के अभियुक्तो को पकड़ना चाहिए और उन्हें सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया