हरिद्वार,।: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार द्वारा, संस्थान के निर्माण में अपने अमूल्य जीवन का उत्सर्ग करने वाले दिवंगत श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी गई । इस उपलक्ष्य में हीप तथा सीएफएफपी इकाइयों के, कारखाना परिसर स्थित श्रमिक स्मारकों पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने श्रमिक स्मारकों पर, पुष्प चक्र अर्पित किए एवं दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने कहा कि इस महान संस्थान की स्थापना एवं विकास में हमारे दिवंगत श्रमिकों का अतुलनीय योगदान रहा है । श्री रंजन ने बताया कि किसी भी संस्थान की असल ताकत उसके कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण में निहित होती है । उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में, हम उनके जज्बे को नमन करते हैं ।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी, श्रमिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट के मौन द्वारा, दिवंगत श्रमिकों को अपनी भावांजलि अर्पित की ।

More Stories
SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी
215 नव नियुक्त युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए
मुख्यमंत्री ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ